Best free mobile code editor मोबाइल से कोडिंग कैसे करें | mobile se coding kaise kare | How to code on mobile



Best free mobile code editor अब आप अपने मोबाइल से भी कोडिंग कर सकते हैं | mobile se coding kaise kare | How to code on mobile 

Hello Everyone 😊


दोस्तों अभी कुछ समय पहले मेरे एक दोस्त ने मुझसे पूछा कि भाई यार क्या मैं मोबाइल से कोडिंग कर सकता हूं , mobile se coding kaise karen क्योंकि मेरे दोस्त के पास में कंप्यूटर नहीं है  और वह अभी कोडिंग स्टार्ट करना चाहता था । तो मैंने उसे 3-4 code editor application के बारे में बताया और मैं आज आपको भी उन्हें तीन चार कोड एडिटर में से एक top best code editor for mobile के बारे में बताने वाला हूं । तो आपके लिए नीचे बताया गया एक बहुत ही शानदार है इससे आप कोडिंग सीख सकते हो और जब आप अच्छी कोडिंग सीख लेते हो तो आपको कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर कोडिंग करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होती है। तो क्या आप भी जानना चाहते हो मैंने अपने दोस्त को कौन सा ऐप रिकमेंट किया तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें मैं आपको शुरू से लेकर आखिरी तक ऊपर से लेकर नीचे तक सारी जानकारी दूंगा। 

दोस्तों उस कोड एडिटर का नाम है - SPCK code editor 


दोस्तों आप यहां पर ज्यादा लैंग्वेज तो नहीं सीख पाएंगे परंतु जैसे HTML CSS and JavaScript जैसी लैंग्वेज का आप यहां पर नॉलेज ले सकते हैं।  दोस्तों आपको एक बात और बता दुं कि मोबाइल मोबाइल होता है कोडिंग अगर आप सीरियसली करना चाहते हो तो आप लेपटॉप खरीद लीजिए क्योंकि आजकल मोबाइल के प्राइस तक लैपटॉप भी आ जाते हैं आप ज्यादा हाई प्राइस वाला और ज्यादा रैम और मेमोरी वाला लैपटॉप नहीं ले सकते हैं । तो आप सेकंड हैंड लैपटॉप से काम चला सकते हैं क्योंकि दोस्तों कोडिंग करने का मजा लैपटॉप 💻 और कंप्यूटर सिस्टम पर ही आता है अगर आप सीरियसली है कोडिंग और प्रोग्रामिंग को लेकर यानी अगर आप आगे इन्हीं में करियर बनाना चाहते हैं तो आप लैपटॉप या फिर कंप्यूटर 👨‍💻 खरीद सकते हैं । यह उन लोगों के लिए है जो अभी सीख रहे हैं यानी अभी धीरे-धीरे कोडिंग सीखना और उसका नॉलेज लेना चाहते हैं तो उनके लिए यह एप्लीकेशन यूज़फुल होने वाली है।

 

Best free mobile code editor अब आप अपने मोबाइल से भी कोडिंग कर सकते हैं | mobile se coding kaise kare | How to code on mobile


दोस्तों इस ऐप का नाम है SPCK code editor यह application आप को प्ले स्टोर पर मिल जाएगी इससे रिलेटेड और बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन है जिस पर आप कोड को एडिट कर सकते हैं code को run कर सकते हैं पर यह एप्लीकेशन बहुत सैंपल एप्लीकेशन है यहां पर आपको ज्यादा माथापच्ची करने की जरूरत नहीं है। आप केवल कोड लिखकर उसे सिंपली रन कर सकते हैं। 
mobile se coding kaise karen


और यह एप्लीकेशन मात्र 6 एमबी की है। 👇

Code editor



जब आप इस को इंस्टॉल कर लेंगे उसके बाद में आपको अपने मोबाइल को परमिशन देना है ओके पर क्लिक करें। 
अब इसके बाद में आप new project पर क्लिक करें और आप जिस भी languahe में नया प्रोजेक्ट बनाना चाहते हैं उसका चयन करें जैसे एचटीएमएल सीएसएस या फिर जावास्क्रिप्ट अगर आप HTML code देखना चाहते हैं तो इस पर क्लिक करें। Mobile se coding kaise karen

Code editor


HTML का चयन करने के बाद में अब आप अपने प्रोजेक्ट का नाम दीजिए। मैंने यहां पर अपने प्रोजेक्ट का नाम डेमो दिया है। 


Code editor



उसके बाद में कंटिन्यू पर क्लिक करें और आपको स्क्रीन पर अपने ब्वॉयलरप्लेट दिख जाएगी अब केवल आपको यहां पर आपना कोड लिखना है अगर आपके पास पुराने code पहले से ही आपकी फाइल में है तो आप उन्हें भी ओपन कर सकते हैं। Mobile se coding kaise karen


आपको कॉर्नर पर एक प्ले बटन ▶ दिख रहा है इस पर क्लिक करने पर आप अपने html code को रन कर सकते हैं जो भी कोडिंग आपने की है वह रन हो जाएगी। 


Code editor

तो दोस्तों इस प्रकार आप अपने मोबाइल से कोडिंग कर सकते हैं यहां पर आ प्रोफेशनल कोडिंग तो नहीं कर सकते हैं पर अगर आप अभी-अभी कोडिंग कोई स्टार्ट किए हो तो आप शुरुआती कोड लिख सकते हो आशा है आपको जानकारी पसंद आई होगी आप आगे किस विषय पर आर्टिकल जाते हैं जरूर बताएं। Best free mobile code editor अब आप अपने मोबाइल से भी कोडिंग कर सकते हैं | mobile se coding kaise kare | How to code on mobile




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद 🙏