मोबाइल कवर को कैसे साफ करें | मोबाइल कवर का पीलापन कैसे दूर करें हिंदी | How to clean mobile cover

मोबाइल कवर को कैसे साफ करें | मोबाइल कवर का पीलापन कैसे दूर करें हिंदी | How to clean mobile cover


शायद कभी ना कभी आपके मोबाइल का कवर पीला Yellow 💛 जरूर हुआ होगा 😀 क्योंकि जब हम शुरुआत में मोबाइल लेते हैं तो उसके साथ एक पारदर्शी कवर / transparent case आता है। या फिर आप में से बहुत लोगों को ट्रांसपेरेंट कबर ही पसंद रहते हैं जो कि मोबाइल के बैक डिजाइन को अच्छे से Show करता है पर ऐसे ट्रांसपेरेंट कवर कुछ समय बाद पीला yellow होना शुरू हो जाते हैं और इनका यह पीलापन दूर करने के हम बहुत से उपाय करते हैं परंतु यह पीलापन दूर नहीं होता इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मोबाइल कवर पीले क्यों हो जाते हैं और मोबाइल के पीलेपन हो क्या हम दूर कर सकते हैं। 


मोबाइल कवर पीले क्यों हो जाते हैं। Why do mobile covers turn yellow? 


दोस्तो ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर के पीले होने के बहुत से कारण हो सकते हैं इन्हीं में से सबसे पहला कारण है जो कि scientific reason से होता है दोस्तों जब कोई भी (प्लास्टिक की , ya iron ) वस्तु नमी , dust या फिर आद्रता के संपर्क में आती है तो वह धीरे-धीरे ऑक्सीजन के साथ रिएक्शन करके अपने गुणों को खोलें लगती है। मोबाइल कवर को कैसे साफ करें | मोबाइल कवर का पीलापन कैसे दूर करें हिंदी | How to clean mobile cover


और यहां पर हमारे ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर के साथ भी ऐसा ही होता है यह सूर्य से निकलने वाली रेडियंस को ऑब्जर्व कर लेता है और ऑब्जर्व करने के कारण इसके रंग में परिवर्तन हो जाता है अगर आप किसी प्लास्टिक की वस्तुओं को ज्यादा समय तक धूप में रखते हैं तो उसका रंग भी बदलने लगता है।
 इसी के साथ एक फैक्टर और है कि हमारा मोबाइल हिट प्रोड्यूस करता है और इस हिट को हमारा ट्रांसपेरेंट कवर ऑब्जर्व कर लेता है और जब इसकी ऑब्जर्वेशन लिमिट समाप्त हो जाती है तो इसका कलर बदलने लगता है। ज्यादा  heat reduce होने के बाद यह yellow कलर होने के बाद में Dark yellow (golden) कलर में भी बदलने लगता है। मोबाइल कवर को कैसे साफ करें | मोबाइल कवर का पीलापन कैसे दूर करें हिंदी | How to clean mobile cover


जब हम खाना खाते हैं या फिर कोई जंक फूड खाते हैं जो कि ऑइली रहते हैं तो उन्हीं हाथों से मोबाइल को यूज करने पर मोबाइल का बैक कवर में भी ऑयल के फिंगरप्रिंट लग जाते हैं जिसके परिणाम स्वरूप इसमें dust चिपक जाती है जिससे मोबाइल के कबर का रंग बदलने लगता है। 


इस प्रकार हमने आपको बताया कि मोबाइल का कवर पीला क्यों हो जाता है या फिर मोबाइल का कवर खराब क्यों हो जाता है। ऊपर दिए गए फैक्टर यह बताते हैं कि अगर हम इन सभी फैक्टर को थोड़ा थोड़ा कम कर दें तो हमारा ट्रांसपेरेंट कवर लंबे समय तक चलेगा। 


Question- क्या सच में हम मोबाइल कवर के पीलेपन को पूरे तरीके से दूर कर सकते हैं ?


Answer - नहीं आप मोबाइल कवर के पीलेपन को पूरी तरीके से दूर नहीं कर सकते हां थोड़ा बहुत साफ जरूर कर सकते हैं क्योंकि आपके मोबाइल में सूर्य से आने वाली विकिरण के साथ अभिक्रिया की है और यह भी किया ऐसी अभिक्रिया है जिससे हम पुनः उत्पाद में नहीं बदल सकते हैं । हां आप कबर के पीलेपन को थोड़ा कम जरूर कर सकते हैं और उसका उपाय हम नीचे दे रहे हैं 👇


मोबाइल कवर को साफ कैसे करें 


मोबाइल कवर को साफ करने के लिए आप सबसे पहले गर्म पानी करें और गर्म पानी से मोबाइल कवर को अच्छे तरीके से धोएं गर्म पानी में थोड़ा डिटर्जन भी मिला लें जिससे कि मोबाइल कबर साफ हो जाता है मैंने खुद ने साफ किया मोबाइल कवर को साफ करके देखा है परंतु इसका पूरा येलो कलर साफ नहीं होता है हां थोड़ा बहुत साफ जरूर हो जाता है। मोबाइल कवर को कैसे साफ करें | मोबाइल कवर का पीलापन कैसे दूर करें हिंदी | How to clean mobile cover


तो इस प्रकार आप अपने मोबाइल कवर को थोड़ा बहुत साफ कर सकते हैं और अगर आप ऊपर दिए गए फैक्टर को कम से कम करें जैसे कवर को ज्यादा देर धूप में ना रखें या फिर अपने गंदे हाथों से मोबाइल के कवर को ना छुए तो आप अपने ट्रांसपेरेंट कवर को अधिक समय तक ट्रांसपेरेंट रख सकते हैं। तो आशा है दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। फिर मिलता है किसी और विषय पर चर्चा में तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखिए धन्यवाद 😊


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद 🙏