Angel one Refer and earn 1000 Rs | Angel One पर डिमैट अकाउंट कैसे बनाएं हिंदी | How to open Demat account on Angel 1
Hello Everyone 😊
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप Angel one पर अपना डिमैट अकाउंट कैसे ओपन कर सकते हैं। दोस्तों मैंने हाल ही में upstox पर डिमैट अकाउंट कैसे ओपन करें यह भी बताया था परंतु आपका इंटरेस्ट है कि आप Angel One Demat account ओपन करें तो यह आर्टिकल आप पूरा ध्यान पूर्वक जरूर पढ़े अगर आप इसे पूरा पढ़ लेते हैं तो आप स्वयं Angel one डिमैट अकाउंट ओपन कर लेंगे।
इस आर्टिकल में आपको सिर्फ बताऊंगा ही नहीं बल्कि स्क्रीनशॉट के जरिए Angel one Demat account खुलवाना भी सिखाऊंगा इससे आप अपना Demat account तो खोलेंगे ही साथ में अगर आप refer and earn 1000Rs Angel one करना चाहते हैं तो अपने दोस्त का अकाउंट भी आप खोल सकते हैं अगर आप अपने दोस्त का अकाउंट successfully खोल देते हैं तो एंजेल वन का चल रहा प्लान आपको मिल जाएगा आपको ₹500 - 1000Rs पर refer में मिल सकते हैं और यह Angel One के offer के ऊपर डिपेंड करता है।
इसके अतिरिक्त अगर आपको और support चाहिए तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते हैं।
तो आज आपको मैं बताऊंगा कि आप
Angel one पर अपना डिमैट अकाउंट कैसे ओपन कर सकते हैं और Angel One के द्वारा पैसे कैसे कमा सकते हैं।
Angel One डीमेट अकाउंट ओपन करने से पहले आपको बता देता हूं एंजेल बने अकाउंट ओपन करने के लिए क्या-क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए
दोस्तों इसे भी ब्रोकरेज प्लेटफार्म पर डिमैट अकाउंट को ओपन करने के लिए आपके पास नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होना जरूरी है ।
सबसे पहले तो आप 18 वर्ष से अधिक होने चाहिए।
- PAN CARD 💳
- आधार कार्ड / Aadhar Card
- बैंक अकाउंट नंबर / Bank Account
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर / aadhar card linked mobile number 📱
👉दोस्तों अब आपको download Angel one करना होगा आप नीचे दिए गए लिंक से एंजेल वन डाउनलोड कर सकते हैं ।
Download Angel one
👉डाउनलोड करने के बाद मैं आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना है।
👉अपने भाषा का चुनाव करें आप जिस भी भाषा में एंजेल वन एप को चलाना चाहते हैं उस भाषा का चुनाव करें choose your language
Documents
A. इसके बाद में अपना पूरा नाम लिखिए enter your name
B. मोबाइल नंबर लिखिए enter your mobile number
C. आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड आएगा उसे सबमिट कीजिए। submit otp
अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन कीजिए
Login With Google 📧
अब इसके बाद मैं आपको अपने पैन कार्ड PAN CARD की फोटो खींच कर सबमिट करना है।
👉दोस्तों मुझे इसकी यह प्रोसेस बहुत अच्छी 😊 लगीं क्योंकि जब हम पैन कार्ड की फोटो खींच कर सबमिट करते हैं तो उसके बाद में कुछ समय प्रोसेस होने के बाद में ऑटोमेटिक Next Pages में हमारी सारी जानकारी आ जाती है जैसे हमारा पूरा नाम पिता जी का नाम पैन कार्ड नंबर एवं जन्म तारीख।
👉अपने बैंक की डिटेल डालें अपने अकाउंट नंबर एवं IFSC कोड।
👉IFSC कोड जब आप डालते हैं तो ऑटोमेटिक सजेशन आ जाता है और आप आपका अकाउंट जिस भेज ब्रांच में वह ब्रांच आपको मिल जाएगी।
👉अब इसके बाद में आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा उसमें ₹1 डिपॉजिट किया जाएगा और इससे आपके अकाउंट वेरीफिकेशन हो जाता है।
👉अब इसके बाद में क्या आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है अगर लिंक है तो पहले ऑप्शन पर क्लिक करें।
👉अब आप Digilocker से अपने आधार कार्ड नंबर सबमिट करें और आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है उसे सबमिट कीजिए सबमिट करने के बाद में आपका आधार कार्ड वेरीफाई हो जाएगा।
Personal Information
👉 Annual income- आपके वार्षिक आय कितनी है ?
👉 Occupation- आप अभी करंट ली क्या कर रहे हैं पढ़ाई बिजनेस या फिर कोई जॉब ?
👉 Gender- 📀 Male 📀Female 📀Other ✓
👉Marital status- Singer Ya Married
अब इसके बाद मैं आपको आपकी selfie और आपके signature सबमिट करना है signature आप एक कॉपी पर लिख लीजिए और उसके फोटो सबमिट कर सकते हैं।
Bank information
अब आपको आपकी बैंक इनफार्मेशन फिल करना है एक ऐसे फोटो आपके बैंक passbook की डालें जिसमें आपके account number और IFSC कोड साफ साफ दिखाई दे रहे हो।
दोस्तों इतनी सारी जानकारी सबमिट करने के बाद में अब आपका Demat account की प्रोसेस लगभग कंप्लीट होने पर आई है आप इन्हें सबमिट कर दीजिए और उस समय तैयार कीजिए आपके ऊपर congratulations 🥳 का मैसेज आएगा और आपका डिमैट अकाउंट successful ओपन हो जाएगा।
आशा है आपको जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको कुछ समस्या आती है तो ईमेल करें या फिर नीचे कमेंट करें फिर मिलता है किसी दूसरे विषय पर चर्चा में तब तक के लिए अपना ख्याल रखिए धन्यवाद 😊 ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
धन्यवाद 🙏