इंडियन एयर फोर्स में दाखिला कैसे लें how to join Indian air Force

 इंडियन एयर फोर्स में कैसे दाखिला लें How to join indian air force.

Hello दोस्तों आपका स्वागत है। आपकी अपनी वेबसाइट Hindi Info Place में हम लेकर आते रहते हैं टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, तथा ट्रेंडिंग इंफॉर्मेशन बने रहिए हमारे साथ।

Indian air Force kya hai
Source by- Google image air Force

इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगें

  इंडियन एयर फोर्स में कैसे जाएं।

1)भारतीय वायु सेना (Indian air Force)

2) इंडियन एयर फोर्स के लिए योग्यता

3) इंडियन एयर फोर्स में सिलेक्शन कैसे होता है।

4) इंडियन एयरफोर्स में भर्ती के लिए tips

1)भारतीय वायु सेना (Indian air Force)

दोस्तों हमारे समाज में ऐसे बहुत से युवा उभर कर सामने आ रहे हैं  जिनके अंदर देश के लिए जोश, जज्बा और जुनून है। जो देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। चाहे वह आंतरिक रूप से हो या फिर बाहरी रूप से । इसी प्रकार देश की सेवा में बहुत से युवा Indian air Force, Indian army , Indian Navy को भी join करने के सपने देखते हैं और अपने जुनून की बदौलत युवा इसे हासिल भी कर लेते हैं। हम चर्चा कर रहे हैं इंडियन एयर फोर्स की जोकि इंडिया की सुरक्षा हवाई आतंकी ,मिसाइल प्रक्षेप, आदि से रक्षा कर रही है।
तो जानते हैं कि हम Indian air Force join kaise karen

2) इंडियन एयर फोर्स के लिए योग्यता

दोस्तों इंडियन एयर फोर्स दो प्रकार से विभाजित है। 

1) X

2)Y

आप की योग्यताएं अगर X से मिलती-जुलती  हो तो आप X को ज्वाइन कर सकते हैं और अगर आप की योग्यताएं Y के लायक है तो आप Y को ज्वाइन करें।

दो प्रकार में विभाजित होने के कारण इन दोनों में अलग-अलग योग्यताएं  होती है।

  X के लिए योग्यताएं Eligibility for  X

Education

 1)भारतीय वायु सेना में भर्ती के लिए आपको कक्षा 10 के बाद मैथ साइंस सब्जेक्ट का चयन करना होगा।

2) भारतीय वायु सेना में भर्ती होने के लिए आपको कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना होगा।

3) कक्षा 12वीं में आपके minimum 50% होना चाहिए। साथ ही साथ maths और physics include होना चाहिए।


Y के लिए योग्यताएं (Eligibility for Y)

Education

1)इंडियन एयरफोर्स में भर्ती के लिए आप कक्षा दसवीं के बाद किसी भी subject का चयन कर सकते हैं आर्ट्स, कॉमर्स या फिर मैथ्स ,बायो।

2) इंडियन एयरफोर्स में भर्ती के लिए आपको कम से कम 12th उत्र्तीण होना है 50% मार्क्स के साथ
उम्र सीमा (age limit)
 
X और Y दोनों के लिए एज लिमिट 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कुछ पोस्टों के लिए यह लिमिट अलग है।

3) इंडियन एयर फोर्स में सिलेक्शन कैसे होता है।

इंडियन एयरफोर्स को join करने के लिए आपको बहुत सी exams से गुजरना पड़ता है। सभी exams अगर आप पूर्ण रुप से उत्र्तीण  कर लेते हो तो आपका selection इंडियन एयर फोर्स में हो जाता है।

1)सबसे पहले आपको return test देना होगा।

2)उसके बाद आपका physical test लिया जाएगा

3)तीसरे नंबर पर आपका interview होगा।

4)चौथे नंबर पर जो कि सबसे महत्वपूर्ण है आपका medical check up अप.।

इसके बाद आप इंडियन एयरफोर्स को ज्वाइन कर सकते हो।

4) इंडियन एयरफोर्स में भर्ती के लिए tips

1) सर्वप्रथम आपको तो यह चयन करना है कि आपको X के लिए preparing करना है या फिर Y के लिए जो आपकी योग्यता ऊपर ठीक बैठे आप उसे ही चयन करें। Y योग्यताएं आप विस्तार पूर्वक पढ़ ले इंडियन एयर फोर्स की official website पर।

2) अब आपको उसी वेबसाइट पर देखना है कि एग्जाम का pattern किस प्रकार का है उसी pattern के आधार पर आप अपना मटेरियल तैयार करें और उसे daily पढ़ें।

3) teachers की मदद लें आप online study भी कर सकते है। इंडियन एयर फोर्स के ऑफिशियल वेबसाइट पर आए updates जानते रहे।

4) अपनी English को स्ट्रांग बनाएं। साथ ही साथ आपकी जो weakness है उसे strongness मैं बदले। अंग्रेजी को स्ट्रांग कैसे बनाएं

5) अपना confidence level कम ना होने दें पूरा फोकस अपने गोल पर रखें। आप जरूर कामयाब होंगे
दोस्तों मुझे आशाा है कि आप जिस जानकारी के लिए आए थे ।आपको वह जानकारी स्पष्ट रूप से मिल चुकी होगी।  आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो कमेंट करके बताएं तथा इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें बनेे रहिए Hindi info place के साथ धन्यवाद!






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद 🙏