Top engineering college in madhya Pradesh 2021-22
 |
Pixabay |
Hey guys I hope you are fine 😊
आज का यह आर्टिकल बहुत ही इंटरेस्टिंग useful 📝होने वाला है इस आर्टिकल में हम जाने वाले हैं मध्य प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज 2021 के बारे में यह सीरीज हम और भी आगे बढ़ाते जाएंगे आज मध्य प्रदेश से तो कल उत्तर प्रदेश का भी नंबर आएगा वहां पर भी हम टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज आपको बताएंगे तो सबसे पहले जानते हैं हमें एक अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज किन मापदंड सर्च करना चाहिए।
दोस्तों इस दुनिया में हर व्यक्ति अपने पॉइंट ऑफ यू को प्रूफ करना चाहता है। ऐसे में हम लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन व्यक्ति सही है और कौन गलत । और यही कन्फ्यूजन हमें college selection के टाइम पर भी होती है , हमें बहुत सी कॉलेज अपनी ओर खींचने के लिए बहुत से discount भी देने लगती है ऐसे में क्या सच में वह अच्छी कॉलेज है यह चुनाव कर पाना थोड़ा मुश्किल है । आज के समय में इंजीनियरिंग कॉलेज हर गली मोहल्ले में खुल चुकी है , पर क्या वह एक अच्छे कॉलेज है यह कहना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि इसी के कारण इंडिया में लॉक हो इंजीनियर अपना भविष्य खराब कर लेते हैं इंडिया से हर साल लाखों इंजीनियर निकलते हैं और आपको पता है इनमें से बहुत कम इंजीनियर ऐसे हैं जो कुछ नया कर पाते हैं और बाकी के इंजीनियर बेरोजगार बन जाते हैं।
यह सारी बातें तो आप जानते हैं हम आते अपने पॉइंट पर
एक अच्छी इंजीनियरिंग कॉलेज का चुनाव कैसे करें
1. Check College starting year - दोस्तों सबसे पहले आपको इसी बात को समझना होगा कि आपके कॉलेज किस सन में स्टार्ट हुई थी अगर आपकी कॉलेज को अभी तक 10 से 20 साल हो चुके हैं स्टार्टिंग के तो आप उस कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं क्योंकि वहां पर आपको ज्यादा कंपनियां हर करेगी और जितने साल आपके कॉलेज पुरानी हैं इस हिसाब से उस कॉलेज की अथॉरिटी भी बढ़ जाती है तो एक बार अपने कॉलेज का स्टार्टिंग ईयर जरूर चेक कर ले।
2. Check Average package - दोस्तों हम हाई पैकेज देखकर तो कॉलेज को समझ लेते हैं , पर एक बार उसके पीछे के पहलू यानी एवरेज पैकेज का भी हमें अनुमान होना चाहिए। हां अगर आप एक सिंसियर स्टूडेंट हो तो ठीक है पर अगर एक एवरेज स्टूडेंट को यह देखना बहुत जरूरी है। दोस्तों हम आपको एक बात बताएं जो आपको शायद पता नहीं होगी हमारे भारत में आईआईटी में हाईएस्ट पैकेज ही बताया जाता है अगर हम उसके एवरेज पैकेज की बात करें तो यह बहुत ही कम होता है एक बार आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं उसका एवरेज पैकेज जरूर देख लें ।
Top engineering college in madhya Pradesh 2021-22
3. Campus - दोस्तों अगर आपकी कॉलेज में अच्छा केंपस नहीं होता है यानी छोटा कैंपस होता है तो वहां पर आप ज्यादा कुछ नहीं सीख पाएंगे मान लीजिए आप के बीच में 100 बच्चे हैं । और आपका कैंपस बहुत ही छोटा सा है तो आप वहां पर सही से एक्सपेरिमेंट नहीं कर पाएंगे ।
क्योंकि एक्सपेरिमेंट रूम छोटा हो जाएगा और बच्चे ज्यादा।
4. Check College ranking - दोस्तों अगर आप आपके कॉलेज के रैंक देखकर सिलेक्शन नहीं कर पाते हैं तो आप आपके साथ ही बहुत बड़ा धोखा कर रहे हैं रैंक से ही पता चलता है कि कॉलेज कितना अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है। अगर आपके कॉलेज के रैंकिंग अच्छी है तो यकीन मानिए आप एक सेफ जोन में पढ़ाई कर पाएंगे। अगर आप सोच रहे हैं कॉलेज की रैंकिंग कैसे चेक करें तो हम आपको बताएं आप NIRF India पर अपने कॉलेज के रिंग चेक कर सकते हैं।
NIRF full form - National Institute Ranking Framework
NIFR इंडिया के टॉप लेवल इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर फार्मेसी और मैनेजमेंट कॉलेज की सारी रिपोर्ट रैंकिंग के हिसाब से हमें प्रोवाइड कर आता है। अब आते हैं हमारे मेन पॉइंट जो कि हमारे ब्लॉग का टाइटल है उस पर
NIRF top ranking colleges
Top engineering college in madhya Pradesh 2021
- Best Engineering Colleges in MP for Computer Science
- Best private Engineering Colleges in MP
- Top private Engineering Colleges in MP 2021
- Top government engineering Colleges Indore madhya Pradesh
- Top engineering colleges in MP
- मध्य प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज
Top engineering Colleges in madhya Pradesh 2021-22
दोस्तों हम आपको बता रहे हैं NIRF रैंकिंग के हिसाब से मध्य प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेस के बारे में।
Indian Institute of Technology Indore (IIT Indore)
 |
IIT Indore |
दोस्तों हम सबसे पहले नंबर पर रखते हैं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर को दोस्तों हमने इसे सबसे पहले नंबर पर इसलिए रखा है क्योंकि यह NIRF द्वारा भारत के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेज में दसवां स्थान देती है जो कि एक बहुत ही गर्व की बात है। दोस्तों अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि इंडिया में टॉप 23 कॉलेज में से इंदौर की यह कॉलेज 10th स्थान पर आती है । इस कॉलेज के लिए आपको जेईई मेंस के साथ एडवांस भी क्लियर करना पड़ेगा तभी आप इस कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं ।
Top engineering college in madhya Pradesh 2021-22
इस कॉलेज की स्थापना सन 2019 में हुई थी।
Indian Institute of Technology Indore - 10 rank Ranking by NIRF
Address - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर खंडवा रोड सिमरोल pin 153552
Maulana Azad National Institute of Technology Bhopal
 |
Bhopal |
दोस्तों हम दूसरे नंबर पर रखते हैं मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल को यह कॉलेज भी INRF में 42.17 स्कोर के साथ 65 वा स्थान रखती है।
इस कॉलेज की स्थापना 1960 को हुई थी। तब से लेकर अभी तक यहां से बहुत से स्टूडेंट ने पढ़ाई की है और आज वह बहुत अच्छे मुकाम पर है।
7.8/10 Rating On Collegedunia
Address - लिंक रोड नंबर 3 काली माता मंदिर के पास pin 482003
Best engineering Colleges film madhya Pradesh 2021
Maulana Azad National Institute of Technology Bhopal
65 Ring On N I R F
Indian Institute of Information Technology Design and Manufacturing (IIITDM) jabalpur
 |
Jabalpur |
दोस्तों यह कॉलेज जबलपुर में स्थित है और इस कॉलेज की स्थापना सन 2005 में हुई थी।
N I R F Ranking की अगर बात करें तो यह 81 नंबर पर आती है जो कि एक बहुत ही अच्छी रैंक है।
स्थापना सन को 15 साल हो चुके हैं तो यहां पर अलग अलग कंट्री से प्लेसमेंट के लिए मल्टीनेशनल कंपनियां भी आती है और अच्छा पैकेज देकर जाती है।
Indian Institute of Information Technology design and manufacturing jabalpur NIRF Rank - 81
Address - Airport Rd, PDPM IIITDM Jabalpur Campus, Khamaria, Jabalpur, Madhya Pradesh pin 482005
Atal Bihari Vajpayee Indian Institute of Information Technology and Management (ABV IIITM ) gwalior
 |
ABV IIITM |
दोस्तों अटल बिहारी वाजपेई भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधक यह कॉलेज ग्वालियर में स्थित है और इस कॉलेज की है खास बात यह है कि है ग्वालियर के किले के पास में स्थित है। यह पूरी कॉलेज 160 एकड़ में बनी हुई है।
इस कॉलेज में स्टूडेंट को New Technology के साथ में management का भी ज्ञान सिखाया जाता है यहां पर दूसरी कंट्री से भी स्टूडेंट मैनेजमेंट की पढ़ाई करने आते हैं और आगे चलकर एक अच्छा स्टार्टअप खोलते हैं।
इस कॉलेज की स्थापना 1997 में हुई है।
NIRF Rank - 100
Address - मुरैना लिंक मार्ग, IIITM Campus, ग्वालियर, मध्य प्रदेश 474015
Best engineering colleges in madhya Pradesh
Amity University Gwalior
 |
Amity University Gwalior |
Friends यह एक प्राइवेट संस्थान है और यह बहुत समय से बहुत अच्छी सेवा प्रदान करती आ रही है एमिटी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के डेढ़ सौ से ज्यादा केंद्र हैं जहां पर यह अपनी एजुकेशन प्रोवाइड कर रही है।
अगर हम मध्य प्रदेश के प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो इनका नाम सबसे ऊपर आता है।
अगर आपके पास अच्छा बजट है तो आप इस कॉलेज से एक अच्छी शिक्षा ले सकते हैं।
यहां का एवरेज पैकेज 4.5 LPA है।
इस कॉलेज की स्थापना 2010 में हुई थी।
तब से लेकर आज तक यह बहुत ही अच्छी शिक्षा प्रदान करती आ रही है।
Address - opposite Airport, Maharajpura, Gwalior, madhya Pradesh pin 474005
Top engineering college in madhya Pradesh
दोस्तों अब इस आर्टिकल को देते हैं यहीं विराम आप कमेंट करके जरूर बताइए क्या आपको इनमें से कौन सी कॉलेज अच्छी लगी है। हम इस ब्लॉग पर इसी प्रकार और भी जानकारी लाते रहेंगे बने रहे हमारे साथ धन्यवाद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
धन्यवाद 🙏