Jee mains March registration date 2021
Jee mains registration 2021
Hello friends ,
इस बार जेईई मेंस के विद्यार्थी की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। जेईई मेंस परीक्षा देने वाले टोटल विद्यार्थी की संख्या तो हमें फरवरी-मार्च अप्रैल मई के सभी विद्यार्थियों को मिलाकर ही हम इस पर गणना कर सकते हैं अभी सिर्फ फरवरी माह में ही परीक्षा आयोजित की गई है।
Jee mains 2021 : विद्यार्थी को के लिए यह खुशखबरी है जेईईमेंस ने रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ा दी है जो विद्यार्थी मार्च में होने वाली जेईई मेंस परीक्षा में रजिस्टर नहीं कर पाए थे क्योंकि 7 मार्च तारीख तक ही रजिस्ट्रेशन हो सकता था।
परंतु अब NTA ने यह तारीख बढ़ाकर 10 मार्च कर दी है। और और आप आपकी फीस 10 मार्च रात 9:30 तक सबमिट कर सकते हैं।
मार्च के परीक्षा 15 ,16 ,17 ,18 तारीख में आयोजित की जाएगी।
प्रत्येक विद्यार्थी अब 4 बार जेईई मेंस की परीक्षा दे सकता और अपने परिणाम सुधार सकता है।
फरवरी माह की एग्जाम में 6 विद्यार्थियों ने 100 में से 100 मार्क्स लाएं। और 41 विद्यार्थि टॉपर लिस्ट में आये।
हमें आशा है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
धन्यवाद 🙏