Jee mains March registration date 2021

Jee mains registration 2021

Hello friends ,

इस बार जेईई मेंस के विद्यार्थी की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। जेईई मेंस परीक्षा देने वाले टोटल विद्यार्थी की संख्या तो हमें फरवरी-मार्च अप्रैल मई के सभी विद्यार्थियों को मिलाकर ही हम इस पर गणना कर सकते हैं अभी सिर्फ फरवरी माह में ही परीक्षा आयोजित की गई है। 

Jee mains March registration date


Jee mains 2021 : विद्यार्थी को के लिए यह खुशखबरी है जेईईमेंस ने रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ा दी है जो विद्यार्थी मार्च में होने वाली जेईई मेंस परीक्षा में रजिस्टर नहीं कर पाए थे क्योंकि 7 मार्च तारीख तक ही रजिस्ट्रेशन हो सकता था। 


परंतु अब NTA  ने यह तारीख बढ़ाकर 10 मार्च कर दी है। और  और आप आपकी फीस 10 मार्च रात 9:30 तक सबमिट कर सकते हैं। 
मार्च के परीक्षा 15 ,16 ,17 ,18 तारीख में आयोजित की जाएगी। 
प्रत्येक विद्यार्थी अब 4 बार जेईई मेंस की परीक्षा दे सकता और अपने परिणाम सुधार सकता है। 

फरवरी माह की एग्जाम में 6 विद्यार्थियों ने 100 में से 100 मार्क्स लाएं। और 41 विद्यार्थि टॉपर लिस्ट में आये। 


हमें आशा है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद 🙏