फेसबुक पेज कैसे बनाएं how to create Facebook page

फेसबुक पेज कैसे बनाएं how to create Facebook page

दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे फेसबुक पेज कैसे बनाएं how to create Facebook page


दोस्तों आज के समय का सबसे पॉपुलर है फेसबुक जिसके सबसे ज्यादा डाउनलोड हो रहा है फेसबुक ने बहुत कम समय में सभी के दिलों पर राज कर लिया है चाहे कोई application हो ना हो पर Facebook आपको जरूर मिलेगा। 

क्योंकि Facebook एक ऐसा ऐप है जो कि छोटे से छोटे मोबाइल में भी चल सकता है फेसबुक entertain के लिए अच्छा साधन है।  आप फेसबुक की से अच्छा entertain कर सकते हैं।

दोस्तों फेसबुक पर हम हमारा पेज भी बना सकते हैं फेसबुक पर से तात्पर्य यह है कि आप इस पेज पर आपके मनपसंद की सारी चीजें publish कर सकते हैं और जितने भी लोग इस पेज को like करेंगे वह लोग आपसे जुड़ जाएंगे और आप आप की जानकारी को अधिक व्यक्ति तक share कर सकते हैं। 


तो दोस्तों इतनी सारी खूबियों के साथ अगर आप एक फेसबुक पेज बनाना चाहते हो

 तो हमारी देखे Guidance को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें आप एक बहुत अच्छा फेसबुक पेज क्रिएट कर पाएंगे। 

फेसबुक पेज कैसे बनाएं how to create Facebook page

फेसबुक पेज कैसे बनाएं how to create Facebook page


सबसे पहले आप अपने Facebook account को ओपन कीजिए ओपन करने के बाद में जब आप फेसबुक पर लगे तीन लाइन Ξ जहां से आप लॉग आउट करते हो उसे क्लिक करें। समझने के लिए नीचे screenshot दिया गया है अगर clear ना देखाई दे रहा हो तो आप उस पर क्लिक की कर दीजिए पप-अप ओपन हो जाएगा 



फेसबुक पेज कैसे बनाएं how to create Facebook page



अब आपको यहां पर एक ऑप्शन पेज का दिखाई देगा जब आप इस पेज पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपको create page पर क्लिक करना है यहां से अब आपका पेज बनना शुरू करें। 





फेसबुक पेज कैसे बनाएं how to create Facebook page

फेसबुक पेज कैसे बनाएं how to create Facebook page

Create page करने के बाद अब आपको आपके पेज का एक शानदार सुन नाम देना है जो कि visitor को आपके पेज की ओर attract करें जैसा की मैंने मेरी website का ही title दे रखा है HINDI PAGES तो अगर आप  वेबसाइट चला रहे हो तो आप आपकी वेबसाइट का नाम दे सकते हैं या फिर आप अगर कोई entertain video या फिर comedy video Facebook page बनाते हैं तो आप आपके हिसाब से नाम दे सकते हैं। 

फेसबुक पेज कैसे बनाएं how to create Facebook page



नाम देने के बाद में अब आपको एक प्यारा सा description देना है आप जिस भी category पर कंटेंट देने वाले हो उस कैटेगरी का चुनाव करें। ताकि फेसबुक को लगे कि आप इस कैटेगरी के वीडियो इमेज या फिर अन्य सामग्री शेयर कर रहे हो। 


फेसबुक पेज कैसे बनाएं how to create Facebook page



अब बात आती आपके address कि आप किस इलाके में आपकी जानकारी शेयर करना चाहता हूं आप जिस भी लोकेशन पर रहते हो आप वहां की लोकेशन ऐड कर सकते हो आपको एक ऑप्शन और मिलता है अगर आप आपकी लोकेशन शेयर नहीं करना चाहते हो तो 
I don't want to share my address पर क्लिक करें और आगे बढ़े। 

फेसबुक पेज कैसे बनाएं how to create Facebook page



अब ऑप्शन आता है आपकी वेबसाइट को ऐड करने का अगर आपकी वेबसाइट है तो आप आपकी वेबसाइट का यूआरएल यहां पर डाल सकते हैं। 

फेसबुक पेज में वेबसाइट कैसे ऐड करें। 

और अगर नहीं है तो फिर से वही करें I don't have website  और आगे बढ़े। 


फेसबुक पेज कैसे बनाएं how to create Facebook page



अब आपके पेज पर एक शानदार से फोटो चिपकाए जो कि आपके पेज का लुक बहुत ही धांसू कर दे ऐसी फोटो ही आपको आपके पेज के होम पेज पर लगाना है। 

अगर आप एजुकेशन पर लिख रहे हो तो कोई एजुकेशनल इमेज ही ऐड करें। आलतू - फालतू फोटो ऐड ना करें। यूजर को पागल बनाने की कोशिश बिल्कुल ना करें। 


अगर आप आपके व्हाट्सएप को फेसबुक से कनेक्ट करना चाहते हो तो आपको पूरा हक है कि आप व्हाट्सएप को फेसबुक से कनेक्ट कर सकते हैं क्योंकि फेसबुक और व्हाट्सएप की आपस में डील हो चुकी है। 

अगर आप करना चाहते हो तो करें अन्यथा आगे बढ़े। 
अब आपका पेज तैयार है आप इसका प्रीव्यू देख सकते हैं।

हम आपके मन में सवाल आता होगा कि

फेसबुक पेज के लाइक कैसे बढ़ाए। 

 अगर आप आपके फेसबुक पेज को ग्रो कराना चाहते हो तो अपने दोस्तों के पास इनविटेशन भेजें जिससे कि वह आपके पेज को जॉइन करें। या फिर आप फेसबुक पेज के ऐड भी चला सकते हैं।

फेसबुक पेज कैसे बनाएं how to create Facebook page


आशा है कि आपका फेसबुक पेज बन चुका होगा और अगर नहीं बना है तो प्रॉब्लम कमेंट सेक्शन में बताओ। आपका दोस्त आपकी मदद करने के लिए तैयार है। आ गई बात समझ में। 

1 टिप्पणी:

धन्यवाद 🙏