मध्य प्रदेश के किसान फसल पंजीयन कैसे करें।

किसान फसल पंजीयन कैसे करें। हिंदी

इस आर्टिकल में हम जाने वाले हैं किसान अपनी फसल पंजीयन कैसे करें। साथ ही साथ अन्य सवालों के भी जवाब जैसे-


  • कौन से ऐप से फसल पंजीयन करें
  • किसान फसल पंजीयन सत्यापित कैसे करें
  • किसान सब्सिडी की जानकारी कैसे प्राप्त करें। 

Hindi pages




किसान पंजीयन कैसे करें
किसान फसल पंजीयन अब हम हमारे मोबाइल से भी कर सकते हैं पहले हम ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर पंजीयन करवाते थे परंतु सरकार ने अब मोबाइल में भी किसान पंजीयन संबंधित एप्लीकेशन उपलब्ध करा दी है जिससे किसानों को बहुत ही ज्यादा सुविधा मिली है आज के समय में हम घर बैठे अपने स्वयं के मोबाइल से किसान फसल पंजीयन करा सकते हैं इसके साथ साथ हम बहुत सी ऑनलाइन गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो आइए जानते हैं सबसे पहले किसान फसल पंजीयन के बारे में।   
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से एमपी किसान एप इंस्टॉल करना है। इसका इंटरफेस कुछ इस प्रकार दिखाया जाएगा नीचे उसका स्क्रीनशॉट दिया गया है। 👇
hindi pages

तत्पश्चात आपको एमपी किसान ऐप को ओपन करना है ओपन करते ही आपको आपकी आईडी बनाना होगा जो कि आप के मोबाइल नंबर और ओटीपी से सत्यापित हो जाएगी अगर आप ईमेल आईडी से चला रहे हो तो आप ईमेल आईडी भी डाल सकते हैं। 

आप जैसे ही ओपन करेंगे सबसे पहले आप आपकी एक प्रोफाइल बनाएं जिसमें आपका नाम आपका जिला ग्राम आदि पूछे जाएंगे यह सभी सम्मिट करने के बाद में आपके प्रोफाइल बन जाएगी प्रोफाइल बनने के बाद आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें ।
अब उसके बाद में आपको किसान ऐप को ओपन करना है ओपन करते ही आपको वहां पर भिन्न-भिन्न प्रकार के आइकन दिखाई देंगे इन्हीं में से ई उपर्जन फसल पंजीयन पर क्लिक करें
Hindi Pages


के ऊपर जनपद क्लिक करते ही आपको आपके पंजीयन के लिए आपसे जरूरी डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे जो कि आप की फसल के पंजीयन के लिए आवश्यक है आपको यह सभी डाक्यूमेंट्स के नंबर सबमिट करना है। 
hindipages.in

आपके खसरा नंबर सभी सही-सही सबमिट करें अन्यथा आप का पंजीयन निरस्त भी किया जा सकता है या फिर आप के पंजीयन में सत्यापित होने में त्रुटियां हो सकती है। अगर आप का पंजीयन पूर्व पहले भी किया गया है तो समग्र आईडी सबमिट करें 
hindipages.in
पूर्व पंजीयन जानकारी नहीं है तो कृपया सबमिट करें नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में आप की जानकारी सबमिट होनी चाहिए। 

hindipages



इतने सभी जानकारियां सबमिट करने के बाद में आपको एक आईडी दी जाएगी। इस आईडी का स्क्रीनशॉट अपने पास रख ले। आपके फसल आने की तारीख और लिंक मोबाइल नंबर जो कि आपके आधार कार्ड से लिंक है उस पर मैसेज आएगा और फसल लाने के तारीख निश्चित कर दी जाएगी वह मैसेज कुछ इस प्रकार का होगा। 
hindi pages

आशा है कि आप को किसान फसल पंजीयन करते जरूर आ जाएगा अगर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो बिना संकोच के संपर्क करें धन्यवाद।  बने रहिए hindipages.in के साथ 🙏




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद 🙏