top 5 best Motivational movies 2020 for students in hindi

top 5 best educational movies 2020 for students in hindi,Motivational movies

Top 5 educational movies


Hello friends

हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में हम जाने वाले हैं ऐसी top 5 best educational movies 2020 for students in hindi के बारे में जो कि आपके सोचने के नजरियों को तो बदलेगी ही साथ ही साथ आपको लाइफ में क्या-क्या स्ट्रगल करके सफलता हासिल होती है यह भी आपको पता लग जाएगा। दोस्तों बॉलीवुड ने हमें बहुत सी मूवीस प्रदान की है । परंतु उनमें से कुछ चुनिंदा ऐसी मूवी है जिन्होंने बॉलीवुड को एक नई दिशा दी । यह ऐसी मूवी है जिसे हम एक बार देखने के बाद भी दोबारा देखने का मन करता है ।  बेहतरीन Science and technology का भरपूर उपयोग के साथ यह मुवी बहुत हीट‌ हुई है। 

तो आइए दोस्तों हम जान लेते हो कौन सी मूवी है जिन्होंने अमिट छाप छोड़ी है । जानते हैं top 5 best educational movies 2020 for students in hindi

  • Top 5 educational movies 2020
  • Top 5 bollywood movies Hindi
  • ऐसी मूवी जिस से कुछ सीखने को मिले
  • Motivational🔥  movies 
  • Motivational movies 2020 for students in hindi

  • 5. Manjhi the mountain man 

दोस्तों हम नंबर पांच पर रखते हैं मांझी द माउंटेन मैन मूवी को । दोस्तों यह मूवी मोटिवेशन से भरी है । इसके पीछे की मे आपको स्टोरी समझाता हूं । 
एक गांव था जोकि चारों तरफ से पहाड़ी से घिरा हुआ था वहां पर एक दांपत्य परिवार रहता था उसी परिवार में से एक व्यक्ति था जिसका नाम था दशरथ मांझी ‌ । दशरथ मांझी अपनी पत्नी के साथ में अपना दांपत्य जीवन खुशी खुशी बिता रहे थे दशरथ मांझी अपनी पत्नी से घनिष्ठ प्रेम करते थे । किसी कारण बस उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई उन्हें गांव के चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया पर । उस समय उनके गांव में चिकित्सालय उपस्थित नहीं था। तथा दूसरे गांव ले जाने के लिए उनको पहले पहाड़ को पार करना पड़ता था जिसमें उन्हें बहुत ज्यादा समय लग जाता था । उस पहाड़ में ज्यादा समय लग जाने के कारण उनके पत्नी के तबियत और ज्यादा बिगड़ गई अंत में उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई । इस घटना से प्रभावित होकर दशरथ 💔 मांझी ने यह ठान लिया कि जिस पहाड़ के कारण मेरी पत्नी की मृत्यु हुई है मैं उस पहाड़ को ही खत्म कर दूंगा और यहां से एक रास्ता निकाल दूंगा । यह सुनकर सारे गांव वाले उस पर हंसने लगे । पर दशरथ मांझी कहां रुकने वाला था वह उसी दिन से शुरू हो गया । और लगातार 22 साल मेहनत करने के बाद उन्होंने मात्र छेनी हथौड़े से पहाड़ तोड़कर रास्ता बना दिया । यह है दशरथ मांझी की कहानी । इसके ऊपर बहुत प्यारी मूवी बनी हुई है नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा। इसका फेमस डायलॉग है । जब तक तोड़ेगा नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं। Motivational movies 2020 for students in hindi

  • 4. लक्ष्य lakshya


दोस्तों यहां मूवी आपको बहुत ज्यादा प्रभावित करेगी । क्योंकि जहां अगर व्यक्ति को काम पसंद ना हो फिर भी काम करना पड़े तो वहां पर उसे एक्स्ट्रा फोर्स देने की पावर होना बहुत ज्यादा जरूरी है। जैसे अगर आपको मैथ्स में इंटरेस्ट नहीं है फिर भी आपको मैथ्स करना पड़ रहा है तो आपको एक्स्ट्रा मोटिवेशन चाहिए। ठीक उसी प्रकार यह मूवी रितिक रोशन की है । जहां पर ऋतिक रोशन एक आर्मी में ऑफिसर रहते हैं। वह आर्मी में कोई ज्यादा इंटरेस्ट नहीं रखते थे । पर यह बात उस समय की है जब कारगिल युद्ध चल रहा था । तब उन्होंने वहां के दृश्य को देखकर उनका हृदय परिवर्तित हो गया और उन्होंने ठान लिया अब हमें कारगिल युद्ध जीतना ही होगा । और उन्होंने अपना लक्ष्य तय किया । लक्ष्य तय करने के साथ ही साथ उन्होंने तुरंत कार्य करना भी प्रारंभ कर दिया दृढ़ संकल्प के साथ उन्होंने चोटी को हासिल कर लिया और कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की।

  • 3. Super 30 

दोस्तों यह मूवी उन सभी आईआईटियन स्टूडेंट को डेडीकेटेड है । जो भी स्टूडेंट आईआईटी को टारगेट कर रहे हैं यह मूवी उनके लिए ब्रह्मास्त्र है । इस मूवी में साइंस और टेक्नोलॉजी का इतना अच्छा सम्मिश्रण है जो कि आपको साइंस का भी अच्छा ज्ञान देती है। इस मूवी के अंतर्गत मुख्य पात्र आनंद सर का है । जो कि बिहार के हैं यह गरीब बच्चों को आईआईटी की कोचिंग देते हैं मुफ्त में । आज के समय में जहां एजुकेशन एक व्यवसाय बन गया है वहां पर आनंद सर जैसे महान लोग भी मौजूद है । जो कि गरीबों की परिस्थिति समझ कर उनकी आर्थिक मदद करते हैं । इस मूवी के अंतर्गत आपको आईआईटी में पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न का भी पता चलेगा । एक बार यह मूवी जरुर देखें ।Motivational movies 2020 for students in hindi

  • 2. Bhaag milkha bhaag

दोस्तों अगर आप सपोर्ट में अपना करियर बनाना चाहते हो तो यह लोग भी आपको बहुत अच्छा अनुशासन और संघर्ष करना सिखाती है । इस मूवी के अंतर्गत मुख्य भाग मिल्खा सिंह का होता है । जिन्हें सब the flying sikh के नाम से जानते है मिल्खा सिंह जिन्होंने 1947 भारत विभाजन में अपना सब कुछ खो दिया । और बाद में हिंदुस्तान में आकर उन्होंने कठिन संघर्ष करके आर्मी जॉइन कर ली । उन्हें विचार मैंने उनकी काबिलियत को समझा । और उन्हें आर्थिक मदद भी प्रदान की आर्मी में एक ऐसी घोषणा हुई की एक विश्व स्तरीय रेस हो रही है जिसमें 500 लोग भागेंगे तो उसमें मिल्खा सिंह ने भाग लिया । मिल्खा सिंह 500 लोगों में से छाटे गए 10 लोगों में से एक थे । मिल्खा सिंह की खुशी का ठिकाना न था ऐसी ही दौड़ करते करते वह प्रसिद्ध होते चले गए। उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष करके ही इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है अतः यहां मूवी हमें संघर्ष करना सिखाती है। top 5 best educational movies 2020 for students in hindi


  • 1. 3 idiots

दोस्तों आप जिस मूवी का  बेतहाशा से इंतजार कर रहे थे वह आ गई है । दोस्तों आपने इस मूवी को एक न एक बार तो जरूर देखी ही होगी । वास्तव में यह मूवी कॉमेडी, नॉलेज, और सीख से भरी है । अगर आप इस मूवी को 10 साल बाद भी देखेंगे तो यह हम लोग भी नई की नई  लगेगी । इस मूवी में हमें बताया जाता है कि केवल टॉपर बनना है सब कुछ नहीं होता अगर आपके पास नॉलेज है तो आप टॉपर से आगे हो। यही बात रणछोड़ दास चार्टर्ड बोलते हैं । Excellence का पीछा करो काबिलियत झक मार के पीछे आएगी । 
ऐसे ही बेहतरीन डायलक्स भरी यह मूवी हमारे आर्टिकल की फर्स्ट नंबर की मूवी है । क्या आपको भी यह मूवी पसंद है कमेंट करके बताएं ।

दोस्तों हमें आशा है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ शेयर करना ना भूलें धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद 🙏