महिलाओं के लिए टॉप 10 बिजनेस घर बैठे बैठे कमाए लाखों , top-10 business
Hello friends
इस आर्टिकल में हम जाने वाले है-
- Top 10 business for women
- Simple business for ladies महिलाएं घर में कौन सा बिजनेस करें
- Business for ladies with low investment लेडीस के लिए घर बैठे बिजनेस
- Side business for ladies महिलाओं के लिए लघु उद्योग।
दोस्तों भारत में अगर देखा जाए तो हर क्षेत्र में पुरुष को ही आगे रखा जाता है परंतु अब वक्त बदल रहा है महिलाएं भी अब जागरुक हो चुकी है और वह भी हर क्षेत्र में अपना करियर बना रही हैं । भारत जैसे देश में महिला सशक्तिकरण के बाद में महिलाओं के लिए बहुत से रोजगार के रास्ते खोल दिए गए हैं । महिलाओं को ऐसे बहुत से अवसर प्रदान कर रहे हैं जो कि उन्हें अब तक नहीं मिले थे। पहले महिलाओं को शिक्षा प्रदान नहीं की जाती थी और अब हर महिला शिक्षित हो चुकी है तो उनके लिए हम ऐसे बिजनेस हम लाए हैं जो कि घर बैठे बैठे कर सकते हैं । तो आइए जानते है । Top 10 business for women.
सबसे पहले इन सभी बिजनेसओं की लिस्ट आपके सामने हैं।
- 1.cooking
- 2.reading and writing
- 3.consultant
- 4. Party planner
- 5. Tution teacher
- 6. Virtual call agent
- 7. Blogger
- 8. Youtuber
- 9.Interior design
- 10. Online Business
A. Cake shop - अगर आपको केक बनाना आता है और आप बहुत अच्छा केक बनाती हैं तो आप केक की शॉप खोल सकते हैं यानी बेकरी । क्योंकि भारत में हर दिन किसी न किसी का जन्मदिन रहता ही है । आप ऑनलाइन ऑर्डर भी ले सकती है और ऑनलाइन पार्सल भी कर सकती हैं इससे कि आपका बिजनेस और भी ज्यादा ग्रुप होगा होम डिलीवरी आज के समय में सभी को अच्छा लगता है।
वैसे भी इंडिया के बड़े-बड़े शहरों में टिफिन सर्विस बहुत प्रसिद्ध है । इस समय आप भी घर बैठे टिफिन सर्विस दे सकते हैं और उससे अच्छा प्रोफेट कमा सकते हैं।
A.content writing- कंटेंट राइटिंग जोकी बहुत ही आसान और कम माथापच्ची वाला काम है । इसके अंतर्गत आपको केवल कंटेंट लिखना होता है और आपको कंटेंट के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं। तो आप इसे बहुत आसानी से कर सकते हैं।
B.blogging - ब्लॉगिंग बहुत से लोगों के लिए एक बहुत बढ़िया कार्य ऑप्शन है । अगर आपको अच्छा लिखना आता है तो आप एक अपना ब्लॉग स्टार्ट कीजिए । यानी अपनी एक वेबसाइट बिल्ड कीजिए
वही है फ्री में कर सकते हो । अगर आपका कंटेंट अच्छा होगा तो आपके वेबसाइट पर बहुत मात्रा में टॉपिक का आएगा जिससे कि आप अच्छी खासी और नहीं कर सकते हो । हमारी माने तो आप रेसिपी , फिटनेस पर अपना ब्लॉग स्टार्ट करें क्योंकि यह ऐसी नीच है जहां पर आपको बहुत ही कम कंपीटीटर मिलेंगे।
C.author- अगर आपमें कुछ और ज्यादा ही काबिलियत है तो आप एक लेखक बन जाइए और अपने बुक लिखिए। खुशबू को किसी भी न्यूज़ पेपर रिया मैगजीन में पब्लिश करने के प्रयास कीजिए धीरे-धीरे आपकी ख्याति सर्वत्र फैलने लगेगी और आप अपनी बुक को ऑनलाइन कर के पैसे कमा सकते हैं।
Top 10 business for women
A. career consultant
करियर कंसलटेंट आज के समय में उभरता हुआ है करियर ऑप्शन है । हर स्टूडेंट , नव युवा अपने करियर को लेकर बहुत चिंतित रहता है। आप उसे सही गाइडेंस देकर उसका करियर फिक्स कर सकते हो । आपकी करियर गाइडेंस अगर अच्छी है तो आप करियर कंसलटेंट इंस्टिट्यूट खोलकर लोगों को उनके करियर से जोड़ सकते हो तथा साथ ही साथ आप इंस्टिट्यूट से पैसे भी कमा सकते हैं ।
रिच फैमिली अच्छे fitness consultant की तलाश में ही रहती हैं । और ऐसी फैमिली अच्छे पैसे भी आपको देती है क्योंकि आख़िर फिटनेस का सवाल है तो कोई भी पीछे नहीं हटता।
4.Party planner
पार्टी प्लानर के काम होते हैं -
1.कितने लोगो का बजट रखना है ।
2. खाने में कौन-कौन सी रेसिपी बनाना है
3. मेहमानों की बैठक व्यवस्था इत्यादि प्रकार के काम पार्टी प्लानर के होते हैं।
5.Tution teacher
6.Virtual call agent
7.Blogger
देखिए ब्लॉगर का काम यह होता है कि किसी भी विषय की जानकारी दूसरे लोगों को प्रदान करना मान लो आपको रेसिपी की जानकारी है तो आप रेसिपी ब्लॉक बना सकते हो और रेसिपी की सारी जानकारी अपनी वेबसाइट पर पब्लिश कर सकते हो दूसरे व्यक्ति उसे देखेंगे और आपके पास ट्रैफिक आएगा जिससे कि आप पैसे कमाओगे । अब आपके मन में फिर सवाल उठता होगा की ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए हम आपको जानकारी दे दे कि ब्लॉगर पर अगर आप अच्छा कंटेंट लिख रहे हो तो गूगल आपको ऐडसेंस अप्रूवल देगा या नहीं कि आप की वेबसाइट पर विज्ञापन चलाएगा और इन विज्ञापनों के गूगल आपको पैसे देगा ।
।
अगर आपका इंटरेस्ट home decoration मैं है तो Interior design बन जाइए । दूसरों को सलाह दीजिए कि कौन सी चीज आपके घर के लिए अच्छी है कौन सा कलर आपके घर पर होना चाहिए। कौन से टाइल्स लगाना चाहिए इस प्रकार के जानकारी आप दूसरे को दे सकती हैं इसके बदले में वह आपको अच्छे खासे पैसे भी देंगे ।
10. Online business
अब बात आती है Online business की
देखिए अगर सूत्रों की बात माने तो कोरोना का लाइव ऑनलाइन बिजनेस ने रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाया है । अब जान लेते हो ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें ऑनलाइन बिजनेस करने के प्लेटफार्म , ऑनलाइन बिजनेस के तौर पर आप freelancing, digital marketing, affiliate marketing, networking जैसे बिजनेस कर सकते हैं । इन सब के लिए आपको थोड़ा टेक्निकल होना जरूरी है। पर अगर आपको एक बार यह बिजनेस समझ में आ गए तो आपको कभी भी पीछे मुड़ कर देखना नहीं पढ़ेगा । आप फिर सफल होते ही चले जाएंगे क्योंकि एक बार जिसको ऑनलाइन बिजनेस करना आ गया वह फिर कभी फेल नहीं होता उसका बिज़नेस हमेशा ग्रो करता चला जाता है। ऐसे में आप भी ऑनलाइन बिजनेस करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो।
तो आपने जाना top 10 business for women
कमेंट करके बताइए कि आपको जानकारी कैसे लगे साथ ही साथ अपने मित्रों के साथ ही इस आर्टिकल को शेयर कीजिए धन्यवाद। आपका संजय सिंह राजपूत
Nice article
जवाब देंहटाएं