पत्रकार कैसे बने हिंदी में 2021

 पत्रकार कैसे बने हिंदी में 2021 how to become a Journalist


Reporter kaise bane
Source by- Google image reporter

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है। आपकी अपनी वेबसाइट Hindi Info Place में हम लेकर आते रहते हैं टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, तथा ट्रेंडिंग इंफॉर्मेशन बने रहिए हमारे साथ।

दोस्तों हम जाने वाले हैं कि न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने।
दोस्तों आज के समय में अगर सबसे ज्यादा एक्टिव कैरियर है तो वह है मीडिया यानी प्रेस । अगर टेलीविजन चालू करते हो और कोई - सा भी न्यूज़ चैनल लगाते हो तो आप आते हैं की हर न्यूज़ चैनल पर घमासान मचा हुआ है। हमेश कुछ ना कुछ मुद्दा उठा हुआ ही रहता है । 

कभी डिबेट ,तो कभी किसी केस के ऊपर चर्चा की जाती है ।  राम मंदिर, सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस, एवं कोरोनावायरस की जानकारी के लिए मीडिया हमेशा एक्टिव रहती है तो हर व्यक्ति भी यह सोचता है कि काश हम भी अगर न्यूज़ रिपोर्टर बन जाते तो हमारे जिले या फिर गांव की खबर बड़े न्यूज़ चैनल तक पहुंचा पाते। 

तो दोस्तों आपको पूरी जानकारी देने के लिए यह आर्टिकल हमने लाए हैं ।जिससे कि आप भी जान पाओगे की त्रकार कैसे बने



पत्रकार क्या होता है पत्रकार का काम।

दोस्तों पत्रकार वह होता है जो कि सच्चाई की तरफ हो, जो सच छुपाए नहीं बल्कि सच छापे । पत्रकार के अंदर निष्पक्षता होती है वह किसी पक्ष की तरफ नहीं होता वह केबल सत्य की तरफ ही अपना पक्ष रखता है। पत्रकार, दंगे, रेप ,हिंसा क्रूरता आदि को रोकने के लिए तथा जो इन कारनामों को अंजाम दे रहे हैं उन मुजरिमों को कोर्ट तक पहुंचाने का कार्य करता है। अपनी बात को जनता के समक्ष रखने के लिए वह अखबार और टेलीविजन की मदद लेता है। यह काम होता है पत्रकार का।


पत्रकार बनने के लिए योग्यता


दोस्तों वैसे तो पत्रकार बनने के लिए केवल अनुभव की आवश्यकता होती है। अगर आप बहुत अच्छा अनुभव रखते हैं फिर चाहे वह राजनीति हो या फिर कानून अगर आपका इनमें इंटरेस्ट है तो आप पत्रकार बन सकते हैं।
एजुकेशन के दायरे से


1. 12th पास होना चाहिए किसी भी सब्जेक्ट से 50% न्यूनतम

2.बहुत अच्छा होगा अगर आप डिग्री या फिर डिप्लोमा कोर्स कर ले
3. अनुभव ज्यादा ले केवल पास होने के लिए ना पढ़ें बल्कि अनुभव प्राप्त करने के लिए पढ़ें
4. लैंग्वेज का पूरा ज्ञान ले। हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी, बंगाली, पंजाबी, तथा बोलने या लिखने में चुक ना हो क्योंकि आपको लाखों लोग टेलीविजन पर देख रहे हैं या पढ़ रहे हैं।
5.कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त करें तथा हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग में मास्टरी हासिल करें


पत्रकार बनने के लिए डिप्लोमा कोर्स Diploma courses for journalism


1. PG diploma in mass communication

2. Executive diploma in journalism

3. Master art of Journalism

4. Master art of mass communication

5. PG diploma in broadcast journalism


पत्रकार बनने के लिए कहां से पढ़ाई करें


पत्रकार बनने के लिए कहां से पढ़ाई करें
1. Indian institute of mass communication- New Delhi IIMC

2. St.xavier institute of communication -Mumbai

3. Amity School of communication -Noida

4. Christ University - Bangalore

5. Jawaharlal nehru University - Bhopal

6. Film & television institute of India - Pune

पत्रकार की सैलरी कितनी होती है।

दोस्तों से पत्रकार की सैलरी की बात करें तो पत्रकार के अनुभव पर निर्भर करती है तथा वह किस न्यूज़ चैनल कंपनी में कार्यरत हैं।इस पर उसके सैलरी निर्भर करती है अगर वर्तमान की बात करें तो अगर आप प्रेशर पत्रकार हैं तो आपकी सेलरी 15 हजार से 20 हजार के बीच में होगी अगर आपके पास अच्छा एक्सपीरियंस है तो आप 50 हजार तक कमा सकते हैं या फिर इससे भी ज्यादा।


दोस्तों मुझे आशा है कि आप जिस जानकारी के लिए यहां आए थे आपको जानकारी मिल चुकी होगी अगर आपको इस आर्टिकल में कोई कंफ्यूजन है तो आप हमें ईमेल कर सकते हैं।


Thanks for reading


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद 🙏