Full information of UPSC exam in hindi

Full information of UPSC exam in hindi,UPSC की पूरी जानकारी 

Hi friends,


सफलता की इस कशमकश में हर कोई जाग रहा है हर कोई भाग रहा है उद्देश्य केवल एक है सफलता केवल सफलता।

वो कहते हैं ना कि सपने वह सच नहीं होते जो सोते वक्त देखे जाते हैं ,सपने तो वह सच होते हैं जिसके लिए आप सोना छोड़ दो।

इन लाइनों को यूपीएससी वाला बंदा अच्छी तरीके से जानता है।
तो चलिए जानते यूपीएससी के बारे में।

तो मेरे प्यारे देशवासियों आज फिर से लेकर आया हूं आपके करियर से रिलेटिव इंफॉर्मेशन आज हम जानेंगे यूपीएससी एग्जाम के बारे में। यह क्या ,इसके लिए प्रमुख योग्यताएं इत्यादि।

UPSC exam की पूरी जानकारी आपको इस ब्लॉग के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी तो बने   रहिए with me.

UPSC exam क्या है?
हमारा देश जब आजाद हुआ था उसके बाद सन् 1950 में लोक सेवा आयोग (पीएससी )में कुछ बदलाव कर अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का गठन किया गया था।
इसका प्रमुख उद्देश्य यह था कि प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों या सिविल सेवकों का चयन करना है। संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से देश में  IAS,IPS के अलावा अन्य कई ए ग्रेड तथा बी ग्रेड के अधिकारियों की भर्ती की जाती है।

यूपीएससी की पूरी जानकारी हिंदी में। अगर आप बनना चाहते हो IAS,IPS तो दीजिए यूपीएससी एग्जाम।

  लिए शैक्षणिक लिए शैक्षणिक योग्यता के बारे में
1) ऐसे छात्र जो ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं।
2)ऐसे छात्रों जो अपने ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष अथवा अंतिम सेमेस्टर में अध्ययन कर रहे हैं।

अगर आप भी बनना चाहते हो कलेक्टर तो दे इस एग्जाम को
अगर आप का भी सपना है कलेक्टर बनने का तो यह आपके लिए एक रास्ता है जो  कलेक्टर साहब की कुर्सी तक पहुंचता है। इसके लिए आपको ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी द्वारा आयोजित CSE सिविल सर्विस एग्जाम देना होगा। इसके बाद आपको इंटरव्यू देखकर कलेक्टर के लिए चयनित किया जाएगा।

UPSC के लिए उम्र सीमा 
1)UPSC देने के लिए सामान्य वर्ग general caste.के उम्मीदवारों हेतु  न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं अधिकतम 32 वर्ष हैं (अधिकतम 6 बार)

2)ST – SC उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 वर्ष की छुट दी जाती हैं | (असीमित 37 वर्ष की उम्र तक)


3)अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 3 वर्ष उम्र सीमा में छुट दी जाती हैं | (अधिकतम 9 बार या 35 की उम्र तक )
यूपीएससी की पूरी जानकारी हिंदी में आपको उपलब्ध करा रहे हैं।
कैसे करें UPSC की तैयारी (how to preparation of UPSC)

1)कोचिंग की मदद ले -आपको कोचिंग से बहुत ज्यादा मदद मिलेगी । क्योंकि वहां सभी शिक्षक आपको इस परीक्षा का पुुुरा मांजरा समझा देंगे। आपको स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराएंगे। साथ ही साथ हमेशा मोटिवेट भी रखेंगे। आपकोो हमेशा पॉजिटिव थिंकिंग रखना होगा। यहांं से आप ऑनलाइन पढ़ सकते हो इस लिंक पर क्लिक करें https://blog.unacademy.com/top-10-great-courses-on-unacademy-e3635cf9a725

2) आत्मविश्वास बनाए रखे-  आपको स्वयं पर विश्वास रखना होगा और कभी भी इस विश्वास को कम नहीं होने देना है। हमेशा अपने दिल में एक जुनून बनाए रखें। क्योंकि इस एग्जाम मैंं आप डीमोटिवेट भी हो सकते हो। Because यह बहुत ही कठिन परीक्षा होती है।

3) हर रोज अखबार पढ़ें तथा न्यूज़ देखें - यह सबसे अच्छा तरीका है नॉलेज को बढ़ाने का इससे आपको समाज सेेेे जुड़ने का मौका मिल जाता है। अखबार हिंदीी तथा अंग्रेजी दोनों पढ़ें।

इस परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है।
1) प्रारंभिक परीक्षा
2) मुख्य परीक्षा
3) इंटरव्यू


बस अभी के लिए इतना ही फिर मिलते हैं करियर से  रिलेटिव जानकारियों के साथ मुझे दीजिए इजाजत।
Thanks for reading,
Stay hom

1 टिप्पणी:

धन्यवाद 🙏