how to score 99 percent in class 10?

how to score 99 percent in class 10



विद्यार्थी जीवन भावी जीवन की आधारशिला कहा जाता है। आप इस विद्यार्थी जीवन में जितना बेहतर करते हैं। उतना आपका भविष्य बेहतर होता है। तो आज हम जानेंगे कि 10th क्लास में हम कैसे टॉप करें। इसके लिए कुछ टिप्स है। जिन्हें फॉलो करके आप 10th में बहुत अच्छा स्कोर कर सकते हैं। आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में

1) time table=बोर्ड के छात्रों के लिए टाइम टेबल का बहुत महत्व होता है कब उठना है, कब पढ़ना है ,कब कोचिंग जाना है, यह टाइम टेबल में सुनिश्चित किया जाता है। टाइम टेबल बनाने का कोई तरीका नहीं होता ।यह तो विद्यार्थी स्वयं अपने अनुसार बना सकता है।

2) self study =विद्यार्थी जो स्वयं पढ़ता है। वही उसे परीक्षा में याद रहता है। जब तक आप स्वयं करके नहीं देखोगे तब तक आप नहीं लिख पाओगे और मैथ एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसे स्वयं को ही करना पड़ता है।

3) लिख लिख कर देखना=लिखने से एक बहुत बड़ा फायदा यह होता है कि आपकी स्पीड पड़ती है। क्योंकि हमें पेपर 3 घंटे में ही खत्म करना होता है। मैथ को आप इतनी प्रैक्टिस दोगे उतने अच्छे नंबर आएंगे।

4) revision (रिवीजन)=सबसे महत्वपूर्ण होता है रिवीजन क्योंकि जितना ज्यादा रिवीजन होता है उतने ही अच्छे नंबर आते हैं सारे सब्जेक्ट में चाहें वो maths हो या साइंस । सोशल साइंस में थोड़ा याद रखना पड़ता है अब अपने टाइम टेबल में इस  सब्जेक्ट को सुबह से ले।

इन्हें भी जाने हो सकता है आपके लिए सहायक हो

# NDA की पूरी जानकारी हिंदी में


#गूगल में जॉब कैसे पाए





5) self confidence =अपना आत्मविश्वास हमेशा ऊपर रखें। स्वयं को बार बार बोले कि मैं यह कर सकता हूं । इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। सपना हमेशा बड़ा रखें क्योंकि जब आप कुछ बड़ा सोचते हो तभी कुछ बड़ा करते हो।
 इसी के साथ मुझे दीजिए इजाज़त । अधिक से अधिक शेयर करें।
अधिक से अधिक कमेंट करें। धन्यवाद।

1 टिप्पणी:

धन्यवाद 🙏