सफलता कैसे हासिल करें
Note यहां मेरा सबसे पहला ब्लॉग है यहां से मैंने मेरा blogging career स्टार्ट किया।
आज हम आपको सफलता के कुछ मुल मंत्र के बारे में जानकारी देते है। जिससे आप भी अपने जीवन में एक ऐसा मुकाम हासिल करें जिसे कोई सपने में भी नहीं सोच सकता।
उससे पहले सफलता की दो पंक्तिया::
उससे पहले सफलता की दो पंक्तिया::
मुश्किल है ,पर नामुमकिन नहीं
अब सोच लिया, ठान लिया लक्ष्य बना ही लिया
तो रूकू क्यो।
अब सोच लिया, ठान लिया लक्ष्य बना ही लिया
तो रूकू क्यो।
सफलता को हम अपनी खुशी से जुड़ते हैं। क्योंकि वो सफलता ही क्या जिसमें खुशियों का नाम नहीं। परंतु आज के समय में सफल उसी को माना जा रहा है जिसके पास अधिक से अधिक धन संपत्ति हो।यह ग़लत है । जैसे अगर आपको बहुत सारा पैसा दे दिया जाए ।और वो सारी खुशियां छीन ली जाए जो अभी आपके पास है तो क्या आप खुश रह सकोगे ? इसका जवाब है नहीं। क्योंकि पैसे से केवल एक नाम मिल सकता है खुशियां नहीं।
आइए हम जानते हैं कि किस प्रकार से एक सफल एवं खुशहाल जीवन जी सकते हैं।
(1) साकारात्मक -सोच- जीवन में एक positive सोच का बहुत बड़ा योगदान है। क्योंकि जब तक सही सोचेंगे नहीं तब तक सही करेंगे नहीं । because हमारा सोचना हमारे करने पर निर्भर करता है।
(2) समय के साथ बदलाव जीवन का एक अभिन्न अंग है।अगर हम समय के साथ चलेंगे तो समय भी हमारे साथ चलेंगा। पुराने ख्यालों को त्यागकर एक नए युग की शुरूआत करें।
(3) दुसरो को सम्मान देने से आप स्वयं सम्मानित होते हो।
इसी के साथ इस blog में बस इतना ही मुझे दिजिए इजाजत ।इस blog को अधिक से अधिक शेयर करें लाइक करे।
धन्यवाद!
आइए हम जानते हैं कि किस प्रकार से एक सफल एवं खुशहाल जीवन जी सकते हैं।
(1) साकारात्मक -सोच- जीवन में एक positive सोच का बहुत बड़ा योगदान है। क्योंकि जब तक सही सोचेंगे नहीं तब तक सही करेंगे नहीं । because हमारा सोचना हमारे करने पर निर्भर करता है।
(2) समय के साथ बदलाव जीवन का एक अभिन्न अंग है।अगर हम समय के साथ चलेंगे तो समय भी हमारे साथ चलेंगा। पुराने ख्यालों को त्यागकर एक नए युग की शुरूआत करें।
(3) दुसरो को सम्मान देने से आप स्वयं सम्मानित होते हो।
इसी के साथ इस blog में बस इतना ही मुझे दिजिए इजाजत ।इस blog को अधिक से अधिक शेयर करें लाइक करे।
धन्यवाद!
Nice bhai sanjay Rajput
जवाब देंहटाएं👑👑👑😘😘😙😙😙
जवाब देंहटाएंBahut sunder
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएं